ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेज (AIIMS) के डाॅ राजेंद्र प्रसाद चक्षु केन्द्र (Dr. R.P. Centre O. S.) के सहयोग से, वास की मानद निदेशक डाॅ सुमन लूथरा के प्रयासों द्वारा, आँखो के परीक्षण के एक विशाल शिविर का आयोजन, 125 फुटा सनातन धर्म मंदिर, मंगल बाजार में दिनाँक 21-08-2024 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
शिविर में वास फाउन्डेशन के सभी निदेशकों ने तथा फाउन्डेशन से जुड़े हुए प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों नें भी प्रतिभाग किया।
वास के प्रबन्धन निदेशक डाॅ प्रदीप मिश्र ने बताया कि शिविर में 300 से ज्यादा स्थानीय नागरिकों नें अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के विषय में वास के चिकित्सकों से संपर्क किया।
लगभग 160 नागरिकों की आँखों का परीक्षण किया गया। आँखों की समस्याओं की आवश्यकतानुसार, डाक्टरों के सुझाव पर आँखों के रोगियों को निःशुल्क दवाइयां वास फाउन्डेशन द्वारा उपलब्ध कराइ गईं।इसके अतिरिक्त शिविर स्थल पर, वास फाउन्डेशन ने के सहयोग से डाक्टरों की संस्तुति पर आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए।अन्य रोगियों को चिकित्सकों के सुझावानुसार प्राकृतिक दवाइयां, वास के राष्ट्रीय समन्वय प्रमुख श्री अनिल शर्मा के सहयोग से बहुत कम दरों पर उपलब्ध कराई गईं।
शिविर की समाप्ति पर AIIMS की टीम ने शिविर के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की।125 फुटा मंदिर की प्रबन्ध समिति, परीक्षण शिविर के समापन तक मंदिर में उपस्थित रही। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रामअवतार सिंघल ने वास फाउन्डेशन की इस पहल की सराहना करते हुए शिविर में संलग्न सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों का अनुरोध करते हुए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
क्षेत्र के प्रख्यात समाज सेवी, शिक्षा प्रसारक, मनोबल अवेयरनेस सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री हीरालाल पाण्डेय ने स्कूली बच्चों के लिए विशेष रूप से इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का आवाहन किया।वास की प्रबन्धन समिति तथा Dr. R.P. Centre of O.S. के उपस्थित विशेषज्ञों ने इस सुझाव पर विचार कर, कार्यान्वयन करने का आश्वासन दिया।शिविर समाप्ति के पश्चात, सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था मंदिर की प्रबन्ध समिति द्वारा की गई।